ना जाने क्यूं इस दिल मे बुझ चुकी प्यार की लौ को जगा जाती है,वैसे तो सब खत्म हो चुका है उसके और मेरे दरमियाँ,पर ना जाने क्यूं वो कुछ पल के लिए फोन पर कुछ गुनगुना कर बीत चुकीं बाते याद दिलाकर ईन मुर्झा चुकीं ईन पलकों को फिर भिगा जाती है।जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया था हमने,उनकी हर इक निशानियों को तोड़ दिया था हमने,किया था वादा खुद से के अब ना लौटूंगा उसकी जिंदगी मे,पर कमबख्त कल रात फिर उनका कॉल आया और उनकी मस्त निगाहों को देखकर फिर उनकी ओर रुख मोड़ लिया हमनेअब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।वो कहते है के हम उनसे मोहब्बत का इजहार करते नहीं हैउन्हें हम आशिकों की तरह प्यार करते नहीं है,के नींद चुराने वाले ही हमसे पूछते हैं के आप रातों को सोते क्यों नही है,इतनी ही फिक्र है हमारी तो फिर जिंदगी भर के लिए आप हमारे होते क्यों नही।ना जाने क्यूँ वो साथ बिताया वो हर पल याद आता है,वो तुम्हारे साथ बिताया हुआ पल याद आता है,तुमने तो बदल लिए तुम्हारे जीने का तरीका,पर ना जाने क्यू मुझे आज भी तेरी मोहब्बत का वो दर्द याद आता है,किसीसे तो हमने भी खुद को बदलने की पर ना जाने क्यू तेरा वो प्यार मुझे वापिस तेरी ही यादों मे खिंच लाता है।किशन निषाद
खड़े-खड़े साहिल पर हमने आपके इंतजार मे सुबह से शाम कर दी, अपना दिल ❤️और दुनिया आप के नाम कर दी। ये भी न सोचा था मेंने कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी तेरे बिना ऐ सनम😒 तूने मेरी मुस्कराहट😊 मांगी थी, हमने बिना सोचे-समझे अपनी हर ख़ुशी😁 आपके नाम कर दी। ये भी ना सोचा क्या बितेगी मुझपर आपने तो हमारी चाहत किसी गैर के नाम कर दी😩 खुश है तू उसकी बाहों मे जाकर तो जा हमने भी अपनी जिंदगानी तन्हा रातों के नाम करदी😇😇😇😇.......... तुम्हारे कहने से बदले है सपने बदले हैं रास्ते बदली है हमने अपनी मुस्कराहट 😊का अंदाज, पर जब बदले हालात तो धीमी आवाज से बुला लेना भुला देना गिले सिक्वे और प्यार ❤️से हमे गले लगा लेना"😭😭 अगर हो जाओ नाराज तो कभी मान जाना तो कभी मुझे मना लेना के कल का क्या पता हम हो ना हो जब मौका मिले तो हमारे साथ चंद खुशी के पल बिता लेना माना हुई थी कुछ दूरी हुए थे कुछ गिले सीक्वे उन बीते लम्हों को भुलाकर मुझे अपना लेना, परेशानीयाँ तो लाख आएंगी बस मेरा हाथ थाम कर हसीन सपने सजा लेना अगर आ जाए मुसीबतें तो आँखोंको बंद करके हस लेना और हसा लेन...
Nice buddy
ReplyDeleteV good
ReplyDeleteNice
ReplyDelete